अर्जुन की छाल

प्राकृतिक औषधि के अनमोल फायदे

क्या है ये हृदय रोगों का रामबाण इलाज ? जानिए सबकुछ यहाँ।

अर्जुन की छाल के फायदे

1. मुखपाक (Stomatitis) से छुटकारा 2. पेट की गैस से राहत 3. रक्तपित्त (haemoptysis) जैसे रोगों से छुटकारा 4. डायबिटीज यानि मधुमेह वालोंको फायदेमंद  5. शुक्रमेह (Spermatorrhoea ) में मदत 6. रक्तप्रदर (Metrorrhagia) में भी लाभ

अर्जुन की छाल कैसे लेनी चाहिए

क्या आपको पता है की अर्जुन की छाल कैसे लेनी चाहिए ? नहीं तो यहाँ हमने अर्जुन की छाल का सेवन करने के कुछ सामान्य तरीके यहाँ दिए है।

चाय, पाउडर, काढ़ा, कैप्सूल

अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स

1. पेट में दर्द 2. एसिडिटी या सीने में जलन 3. दस्त लग सकते हैं 4. जी मिचलाना या उल्टी 5. कब्ज, पेट में दर्द, सूजन, और कमजोरी 6. रक्त शर्करा के लेवल को कम क़र सकती है

कुछ सामान्य रूप में देखे जाने वाले साइड इफेक्ट्स हमने आज यहाँ दिए है।