कंजंक्टिवाइटिस का खुद इलाज करने के तरीके !

कंजंक्टिवाइटिस के घरेलु इलाज, कंजंक्टिवाइटिस के फोटोज, कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण, कंजंक्टिवाइटिस छोटे बच्चों को हो जाये तो क्या करे

कंजंक्टिवाइटिस क्‍या है?

कंजंक्टिवाइटिस यह एक आंखों की बीमारी है, जिसे गुलाबी आंख, आंख आना भी कहा जाता है। कंजंक्टिवाइटिस हमारी आंख के भाग कंजंक्टिवा में एलर्जी या संक्रमण होने के कारण सूजन हो जाता है।

आंख आने पर घरेलू उपचार

Fill in some text

1. आंखों को साफ रखें   2. ठंडी सिकाई करे  3. आंखों के लिए ड्रॉप्स  4. गुलाब जल, एलोवेरा, त्रिफला का इस्तेमाल  5. आराम करें

आंख में इन्फेक्शन के लक्षण

1. आंखों का सफेद भाग लाल या गुलाबी हो जाता है।  2. आंखें खुजलीदार हो सकती हैं ।  3. आंखों में जलन महसूस कर सकते है।  4. आंखों से पानी लगातार आ सकता है।  5. आपकी दृष्टि धुंधली हो सकती है।  6. आंखें प्रकाश के प्रति संवेदनशील हो सकती हैं।