भगंदर कैसा दिखता है ? यहाँ मिलेगी रियल तस्वीरें और इन्फोग्राफिक्स, Bhagandar Real Pic

भगंदर कैसा दिखता है

भगंदर कैसा दिखता है (Bhagandar Real Pic) : हेलो दोस्तों ! क्या आप जानते हैं कि भगंदर क्या है? भगंदर कैसा दिखता है ? लैट्रिन के रास्ते में जलन हो तो क्या करें ? आज हम यहाँ इस आर्टिकल में भगंदर की रियल तस्वीरें और इन्फोग्राफिक्स आपको यहाँ दिखाएंगे जिसकी वजह से आपको आसानीसे इस रोग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएँगी। तो चलिए शुरुवात करते है ?

भगंदर कैसा दिखता है ?

क्या आपको पता है की भगंदर कैसा दिखता है ? क्या आप भगंदर की रियल तस्वीरें, भगन्दर फोटो देखना चाहते है ? दोस्तों हम हाय आपके लिए , इस भगंदर को डिटेल्स में जानने के लिए हमने कुछ भगंदर कैसा दिखता है फोटो दिए है।

fistula meaning in hindi
भगंदर कैसा दिखता है
भगन्दर फोटो
bhagandar real pic
लैट्रिन के रास्ते में जलन हो तो क्या करें
भगंदर का देसी इलाज क्या है

फिस्टुला का स्थाई इलाज

भगंदर यानि फिस्टुला का स्थायी इलाज हो सकता है, और कई तरीकों से किया जा सकता है। उनमे से कुछ सामान्य इलाज हमने यहाँ लिखे है।

  1. फिस्टुला पर सबसे आम इलाज फिस्टुलेटोमी सर्जरी है। सर्जरी में भगंदर को काटकर निकाला जाता है। लेज़र का उपयोग करके भी भगंदर को हटाया जा सकता है।
  2. कुछ आयुर्वेदिक उपचार फॉलो करके भी भगंदर यानि फिस्टुला का स्थायी इलाज हो सकता है। कुछ जड़ी-बूटियों से बने कषाय खाने से भगंदर को ठीक किया जा सकता है। कुछ जड़ी-बूटियों के पत्तों या लेप को भगंदर पर लगाने से सूजन और दर्द कम होता है या फिर घाव भरने में मदत हो सकती है।
  3. भगंदर यानि फिस्टुला का स्थायी इलाज के लिए कुछ घरेलू उपचार भी सामान्य रूप में देखे जाते है। जैसे की हल्दी, नीम, एलोवेरा, इन सभी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है। जो भगंदर को काम करने में हमारी मदत कर सकते है।

लैट्रिन के रास्ते में जलन हो तो क्या करें

हमारे मूत्र मार्ग में संक्रमण होना, योनि संक्रमण होना, लैंगिक संचारित रोग, कुछ चीजों की एलर्जी होना आदि लैट्रिन के रास्ते में जलन होने के कई कारण हो सकते हैं। लैट्रिन के रास्ते में जलन से छुटकारा पाने के लिए कुछ सामान्य उपाय हमने यहाँ दिए है।

  1. गर्म पानी से स्नान करने से लैट्रिन के रास्ते में होने वाली जलन और सूजन कम हो सकती है।
  2. एप्सोम सॉल्ट, बेकिंग सोडा, एलोवेरा जेल, कैलामाइन लोशन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जलन कम करने में मदद कर सकते हैं।
  3. आप ढीले कपड़े पहन सकते है। इस से भी जलन कम हो सकती है।
  4. भरपूर मात्रा में पानी पीने से हमारा मूत्र पतला होता है और लैट्रिन के रास्ते में होने वाली जलन कम हो सकती है।
  5. हमारे भोजन में मसालेदार भोजन, धूम्रपान और शराब को अवॉयड करे। ये सब चीजे जलन को बढ़ा सकते हैं।

भगंदर कैसा दिखता है :Conclusion

आशा है की यहाँ दी गयी भगंदर कैसा दिखता है (bhagandar real pic), भगन्दर फोटो (bhagandar ka ilaj), फिस्टुला का स्थाई इलाज, लैट्रिन के रास्ते में जलन हो तो क्या करें (bhagandar kya hota hai) जैसी जानकारी आपको जानने में मदत करेंगे।

भगंदर का देसी इलाज क्या है (bhagandar image),भगंदर का ऑपरेशन करते हुए दिखाएं (fistula kya hota hai), शौच के बाद जलन क्यों होती है? (bhagandar ke lakshan) इसका जवाब भी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

इस आर्टिकल को आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को शेयर करके मदत करे। भगंदर कैसा दिखता है इसकी जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। अगर आपको भगंदर पर कोई सवाल या शंका है तो हमें कमेंट करके पूछे। धन्यवाद् !